MP Ujjain Former BJP MLA: मध्य प्रदेश में स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन के महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी, जिससे हंगामा मच गया।
विवाद बढ़ने पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने बीच-बचाव किया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंच से उतरते समय चौहान के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल महिदपुर में स्वास्थ्य केंद्र और ग्रिड के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे, जहां कई जगह मंच बनाए गए थे और इस दौरान यह विवाद हुआ।
आपको बता दें पूर्व विधायक की पिटाई मामले पर प्रशासन ने एक्शन लिया है। इस मामले में 30 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इसमें कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं।
उज्जैन:पूर्व विधायक को कार्यकर्ता ने जड़ा थप्पड़ , प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में पिटाई, महिदपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम#Ujjain #Thappad #Ministerincharge #Mahidpur #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh @BJP4MP pic.twitter.com/UH6xyoJR1Y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 29, 2024
मंच से उतरते ही शुरू की पिटाई
महिदपुर में एक कार्यक्रम के दौरान डेयरी कारोबारी सुभाष ठाकुर ने प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए मंच बनवाया था, जहां बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, बीजेपी नेता प्रताप सिंह आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मंच पर प्रभारी मंत्री का स्वागत फूलों की बड़ी माला से किया गया। स्वागत के बाद जैसे ही बहादुर सिंह चौहान मंच से उतरे, कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर पिटाई शुरू कर दी।
चौहान को मारते देख कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और मारपीट कर रहे युवकों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- हनीट्रैप मामले के फरियादी हरभजन सिंह की मौत: इंदौर नगर निगम में थे सिटी इंजीनियर, रीवा पुलिस ने बताई वजह!
उपशब्द कहने के बाद हुई पिटाई
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मंच पर मौजूद बीजेपी नेता प्रताप सिंह आर्य ने बताया कि पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान ने कुछ कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहे थे, जिससे कार्यकर्ताओं में गुस्सा फैल गया और उन्होंने चौहान की पिटाई कर दी।
इस पर बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने कहा कि वे मंच पर ही थे, लेकिन उनके सामने कोई मारपीट नहीं हुई। बोरमुंडला ने बताया कि जब विवाद बढ़ा, तो वे मंच से उतरकर अपनी कार में बैठकर वहां से चले गए थे।
मंत्री के सामने ही निकले डंडे
महिदपुर में बहादुर सिंह चौहान की पिटाई के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि चौहान का यहां पहले से ही विरोध रहा हैऔर स्थानीय गुटबाजी के कारण कई बार विवाद उत्पन्न हो चुका है।
इस बार भी चौहान की पिटाई के बाद उनके समर्थक और बीजेपी के अन्य नेता जैसे श्याम सिंह, प्रताप सिंह आर्य और विक्की यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए।
इस दौरान मंत्री के सामने ही डंडे निकल आए और प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी विवाद में शामिल होते नजर आए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।