रिपोर्ट – विनोद यादव
Seoni News: सिवनी में एक आदिवासी परिवार ने अपने पालतु कुत्ते का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। सह सम्मान के साथ उसकी शव यात्रा निकाली गई। राम राम सत्य के नारे लगाए और उसका अंतिम संस्कार किया। दरअसल, यह मामला है सिवनी जिले के कुरई का है।
यहां के रहने वाले संजय मर्सकोले के पालतु कुत्ते की शुक्रवार को मौत हो गई।आदिवासी परिवार ने रीति-रिवाज और सम्मान के साथ अपने पालतू कुत्ते का अंतिम संस्कार किया। समाज के सामने एक मिसाल पेश की।
यह भी पढ़ें: सतना में हाईटेंशन तार में फंसकर हाथी की दर्दनाक मौत, बिजली सप्लाई की बंद
सहजपुर स्कूल के छात्रों मे हुआ खूनी संघर्ष
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सहजपुर में गुरुवार को लंच टाइम मे मामूली बात को लेकर कक्षा 12वीं के छात्रों में विवाद हो गया, जिसमें दो छात्रों ने मिलकर अपने ही सहपाठी को लोहे की रॉड और पाइप से पीट दिया। छात्र को सिर और हाथ-पैर में चोट आई है।
घायल स्टूडेंट को उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। छात्र को सर 7 टांके आए हैं। घायल छात्र दुर्गेश रैकवार ने बताया कि वह क्लास में था, तभी साथ पढ़ने वाले मुकेश घोसी और कान्हा फौजदार आए। जान से मरने की धमकी देते हुए क्लास में पड़े डेस्क के लोहे के डंडे से पीटने लगे। लड़ाई के दौरान प्रभारी प्राचार्य हर्षा कुशवाहा ने बीच-बचाव किया। घटना की सूचना प्रभारी द्वारा डायल 100 को दी गई।
प्रभारी प्राचार्य नहीं बना पा रहीं व्यवस्था
स्कूल में बीते दिनों आदिवासी छात्रा से बलात्कार की घटना के बाद हर्षा कुशवाहा को स्कूल का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया था। कुशवाहा के प्रभार में आते ही स्कूल का माहौल बत्तर होने लगा है। जहां छात्रों पर प्रभारी प्राचार्या हर्षा कुशवाहा का नियंत्रण नहीं है। स्कूल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।
यह भी पढ़ें: MP में पशुपालन विभाग बेचेगा गाय की बछिया, पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे कोर्स
स्कूल में आवारा मवेशियों का जमावड़ा और छात्रों के बीच लड़ाई आम बात हो चली है। ग्रामीणों का कहना है की हर्षा कुशवाहा एक हायर सेकंडरी स्कूल के प्रभारी के तौर पर उपयोगी साबित नहीं हो रही है, फिर विभाग इन्हें प्रभारी बनाए हुए हैं।
परिणामस्वरूप स्कूल की हालात खराब हो रही है। थाना प्रभारी लोकेश पटेल ने बताया कि छात्र का प्राथमिक उपचार हुआ है। अभी बयान दर्ज नहीं हुए है, जिससे मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका है।