Elephant Died in Satna: शहडोल के रास्ते से मैहर के रामनगर पहुंचे जंगली हाथी की हाई टेंशन तार में फंसने के कारण मौत हो गई। घटना सुबह करीब 4.30 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही कलेक्टर मैहर और डीएफओ घटना स्थल पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद कराई गई।
घटना मैहर जिले के मुकुंदपुर रेंज माझटोलवा गांव की है। दरअसल, गांव में 11 हजार केवीए के बिजली तार से हाथी को करंट लग गया। जानकारी के अनुसार, रेंजर को सुबह मझटोलवा गांव में हाथी की मौत की जानकारी मिली।
हाथी के सूंड पर झुलसने के निशान
पड़ताल में सामने आया कि हाथी जहां से निकल रहा था। वहां से 11 हजार केवीए की लाइन गुजर थी। हाथी से अपनी सूड़ से तार को पकड़ लिया, जिससे उसे जोरगार झटका लगा और मौत हो गई। जंगली हाथी के सूंड पर झुलसने के निशान देखे गए हैं।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नए साल में बढ़ेगा 3 फीसदी महंगाई भत्ता
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाथी की उम्र करीब चार से पांच साल है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि शहडोल जिले में हाथियों के झुंड विचरण कर रहे हैं।
उन्हीं में से एक हाथी भटक कर मझटोलवा गांव पहुंच गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हाथी कहां से आया है? वन विभाग के अधिकारी पगमार्क के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
तीन दिन में 10 हाथियों की मौत
पिछले दिनों शहडोल में दस हाथियों के मरने का मामला सामने आया है। वन विभाग के अनुसार, 29 अक्टूबर को चार गजराज मृत मिले, जबकि छह हाथी बीमार थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण चार और हाथियों की मौत हो गई। फिर 31 अक्टूबर को दो ओर गजराज की जान चली गई।
यह भी पढ़ें: MP में पशुपालन विभाग बेचेगा गाय की बछिया, पालन और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने होंगे कोर्स