CM Mohan Yadav Germany Tour: मध्यप्रदेश में लैंग्वेज इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मनी दौरे पर ये बात कही। सीएम मोहन जर्मनी के उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं पर बात करेंगे। सीएम मोहन ने गुरुवार को जर्मनी के बावेरिया स्टेट के मंत्री और स्टेट चांसलर इन चीफ डॉ. हरमन से मुलाकात की।
हम चाहते हैं कि जर्मनी कि कंपनियां अपनी उन्नत तकनीक के साथ मध्य प्रदेश में निवेश करें…#InvestMP #GISMP2025 #InvestMPinGermany #FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/Gyy6Q6txxQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 28, 2024
MP में खुलेंगे लैंग्वेज इंस्टीट्यूट
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जर्मनी की आबादी बहुत थोड़ी सी है और इनमें भी ज्यादातर बुजुर्ग हो चुके हैं या फिर इस अवस्था को पहुंचने के करीब हैं। जर्मनी में टेक्नोलॉजिकल फील्ड में वर्कर्स की जरूरत है, हमारे यहां भी युवाओं को रोजगार की जरूरत है। दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हैं, इसलिए भाषा की बाधा दूर करने के लिए हम मध्यप्रदेश में लैंग्वेज इंस्टीट्यूट खोलकर युवाओं को आगे बढ़ाएंगे।
जर्मनी विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था
सीएम मोहन ने कहा कि नई तकनीक के दम पर दूसरे विश्व युद्ध के बाद जिस ढंग से जर्मनी आर्थिक समृद्धशाली ताकत बनकर निकला है, ये दुनिया के सामने एक आदर्श उदाहरण है। जर्मनी की आबादी करीब सवा 8 करोड़ है, लेकिन आज ये विश्व की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। जर्मनी की तकनीक से हमारे यहां के उद्योगपति लाभ लें, खासकर ऑटोमोटिव सेक्टर में, इनके वाहन बहुत हाईटेक हैं।
सीएम मोहन ने दिया ग्लोबल समिट का न्योता
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जर्मनी को वैश्विक स्तर की कॉन्क्लेव में आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव में वे यहां के उद्योगपतियों से बात करेंगे, कंपनियों से बात करेंगे। एक-दूसरे के राज्यों में लोगों को टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने में हमारे अधिकारी स्तर पर जो कठिनाई आती हैं, वो भी कम होंगी।
‘मध्यप्रदेश में निवेशक हमारे परिजन’
मध्य प्रदेश में निवेशक हमारा मेहमान नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य है…#InvestMP #GISMP2025 #InvestMPinGermany #FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/pcxtME1a6z
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 28, 2024
जर्मनी के म्यूनिख में इंटेरेक्टिव सेशन में सीएम मोहन ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश करने वाले हमारे मेहमान नहीं, परिजन हैं। मैं प्रोजेक्ट की खुद मॉनिटरिंग करता हूं। आज ही फैसला लें और कल से काम शुरू करें। एमपी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन और बड़ा मार्केट है। MP आज भारत की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। हमारी इकोनॉमी पिछले एक दशक में 3 गुना हुई है। MP में फैक्ट्री के लिए बिजली और पानी की कमी नहीं आएगी, इसकी गारंटी है। हमने इसकी प्रोसेस सरल बनाई है। फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक: स्कूल शिक्षा विभाग में फिर गफलत, नियमित के बाद गेस्ट भी अतिशेष, अतिरिक्त टीचर हटाए जाएंगे
मध्यप्रदेश को यूके से मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
मध्यप्रदेश के सीएम ने जर्मनी से पहले यूके का दौरा किया था। यूके में सीएम मोहन को मध्यप्रदेश के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP के आयुर्वेद ऑटोनॉमस कॉलेजों में भर्ती: सरकार के नियम को चुनौती, हाईकोर्ट ने कहा- शासन और याचिकाकर्ता लिखित तर्क दें