Nursing Council’s Accountant and Deputy Registrar: मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल में बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में छात्रों के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर किए। इस मामले में एनएसयूआई (NSUI) ने प्रदर्शन किया और डिप्टी रजिस्ट्रार और अकाउंटेंट राहुल सक्सेना के निलंबन की मांग की। जिससे के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया। इसके बाद नर्सिंग काउंसिल ने दोनों को काउंसिल से हटा दिया है।
एक हफ्ते पहले पीएस से मिली थी NSUI
एनएसयूआई ने एक हफ्ते पहले प्रमुख सचिव से शिकायत की थी कि डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला ने रजिस्ट्रार की अनुपस्थिति में छात्रों के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों पर अनधिकृत हस्ताक्षर किए। यह नियमों का घोर उल्लंघन है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। एनएसयूआई ने इसे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में भारी लापरवाही मानते हुए दोनों के निलंबल की मांग की।
NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया छात्रों की जीत
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ NSUI के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नर्सिंग काउंसिल ने लेखापाल राहुल सक्सेना और डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्रप्रकाश शुक्ला को पद से हटा दिया है। NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इसे छात्रों की जीत बताया है और कहा है कि नर्सिंग घोटाले के विरुद्ध आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रशासन को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करना होगा और राहुल सक्सेना और चंद्रप्रकाश शुक्ला के विरुद्ध जांच कमेटी गठित करनी होगी।