Teacher Care Cyber Fraud: गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना एक शिक्षक को बहुत भारी पड़ गया। दरअसल एक रिटायर्ड शिक्षक से 21 हजार रुपए की ठगी हो गई। सिम में दिक्कत आने पर शिक्षक ने गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करके निकाला, यह नंबर किसी ठग का निकला।
ठग ने शिकायत दर्ज कराने के लिए वॉट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। यह कोड स्कैन करते ही शिक्षक के खाते से 21 हजार रुपए कट गए। मोबाइल पर आए मैसेज के बाद उन्हें ठगी का पता चला। नंबर के आधार पर शाहपुरा थाना पुलिस ठग की लोकेशन ट्रेस कर रही है।
क्यूआर कोड स्कैन करते ही कटे रुपये
मामले को लेकर शाहपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि साउथ सिटी एनक्लेव निवासी जॉन मैथ्यू (65) रिटायर्ड शिक्षक हैं। कुछ दिनों से उनकी सिम में परेशानी आ रही थी। उन्होंने गूगल पर जियो कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। उन्हें एक नंबर मिला, जो किसी ठग का था। कॉल कर जॉन मैथ्यू ने परेशानी बताई।
यह भी पढ़ें- Nissan अब हो जाएगी भारत में बंद: अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही जापानी कार कंपनी
ठग ने उनकी बात सुनकर बताया उनकी समस्या के समाधान के लिए उनके वॉट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा जा रहा है। उसे स्कैन कर शिकायत दर्ज कराएं। अनजान नंबर से आए क्यूआर कोड स्कैन करते ही उनसे खाते से 21 हजार रुपए कट गए। मैसेज आने पर जॉन मैथ्यू को पता चला की उनसे ठगी हो गई।
एडवाइजरी- गूगल पर सर्च न करें कस्टमर केयर नंबर
साइबर पुलिस के मुताबिक कस्टमर केयर नंबर कभी भी गूगल पर सर्च न करें। इस ने अपने नंबर डाल रखे हैं। सर्च करते ही वही नंबर खुलते हैं और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।
बरतें ये सावधानी
- कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से कस्टमर केयर नंबर लें।
- कस्टमर केयर वाले कभी क्यूआर कोड नहीं भेजते हैं।
- अगर कोई क्यूआर कोड भेजे या ओटीपी नंबर मांगे तो समझ लें ठग है।
यह भी पढ़ें- एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बड़ा खतरा: पर्सनल डाटा हो सकता है लीक, सरकार ने जारी किया अलर्ट; जानें बचने के तरीके