PM Narendra Modi Wife Jashodaben: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे इंदौर पहुंचीं। वह राजेंद्र नगर स्थित मनोज भागमल के घर रुकीं।
आपको बता दें कि आज दोपहर 2 बजे वह इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होंगी, जहां महाकाल के दर्शन करेंगी। इसके बाद वह वापस इंदौर लौटेंगी।
उज्जैन जाने से पहले, जशोदा बेन सुबह साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर पहुंचीं और माधवनाथ महाराज की पूजा की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जशोदा बेन गुजरात से बाय रोड इंदौर आई हैं।
पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन पहुंची इंदौर, महाकाल के दर्शन करने जाएंगी उज्जैन#pmmodi #wife #JashodaBen #Ujjain #visit #Mahakal #Indore #reaches #MPNews pic.twitter.com/6Mnpxu9Bog
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 28, 2024
2017 में भी आ चुकी हैं इंदौर
जशोदा बेन इससे पहले 2017 में भी इंदौर आई थीं, तब भी उन्होंने नाथ मंदिर में दर्शन किए थे। वे पहले भी कई बार सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आ चुकी हैं और उनके कई पारिवारिक मित्र इंदौर में रहते हैं।
इसके अलावा वे बिजासन माता मंदिर में भी दर्शन कर चुकी हैं, जहां उन्होंने प्रसाद चढ़ाया था और अपने हाथों से माता को लाल चुनरी ओढ़ाई थी।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश का अगला वन मंत्री कौन: रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद से ही कई मंत्री-विधायकों की कुर्सी पर टिकी नजर
जशोदा बेन ने कही थीं ये बातें
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जशोदा बेन ने 2017 में इंदौर प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “मोदीजी मेरे अंतर्मन में हैं। प्रतिदिन उनके लिए पूजा-पाठ करती हूं। वे देव तुल्य हैं और मैं उनकी आत्मा हूं।
हम दोनों देश के लिए अपना-अपना दायित्व निभा रहे हैं। वे देश की उन्नति और विकास के लिए काम कर रहे हैं, जबकि मैं शिक्षिका होकर देश की आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रही हूं। मोदी जी के नेतृत्व में देश फिर से विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करेगा।”
सज्जन सिंह वर्मा दें चुकें है ये बयान
लोकसभा चुनाव के दौरान शाजापुर में सज्जन सिंह वर्मा ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा था, “हम जशोदा बेन का मंदिर जरूर बनवाएंगे। उस देवी को पूजेंगे, कहां हैं मोदी जी का परिवार? पता नहीं कहां हैं जशोदाबेन।”
उन्होंने आगे कहा, “वो गोडसे का मंदिर बनवाना चाहते हैं, हम जशोदाबेन का मंदिर बनवाएंगे, ताकि मातृशक्ति को न्याय मिले।”
यह भी पढ़ें-
PM मोदी को जान से मारने की धमकी: अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी है।
हालांकि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर…………