Bhopal Gun Fire Viral Video: कोलार इलाके में एक महिला का पिस्टल से फायर करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच के लिए आला अधिकारियों ने कोलार पुलिस को निर्देश दिए हैं। हालांकि, कोलार थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। वीडियो में एक महिला पिस्टल से फायर करती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो दीवाली के आसपास का है, जो अब वायरल हुआ है।
भोपाल : प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण के आरोपी ने की फायरिंग, कट्टे से हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल#Bhopal #propertydealer #kidnapping #firing #mpnews pic.twitter.com/wpF632hGax
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 27, 2024
वीडियो में पति की आवाज भी सुनाई दे रही
वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज सुनाई दे रही है, जो महिला को पिस्टल चलाने का तरीका बता रहा है। वीडियो में हवाई फायर की आवाज सुनाई दे रही है, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने वीडियो के वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कोयला कारोबारी ने की खुदकुशी: सिस्टम से मदद नहीं मिलने पर व्यापारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ने उगले कई राज
थाना प्रभारी ने कहा मामले की जानकारी नहीं
घटना के बाद कोलार थाना प्रभारी ने कहा था कि मामले की जानकारी नहीं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई हैं।
यह भी पढ़ें: MP Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष VD Sharma ने कहा- 1 से 15 दिसंबर तक मंडलों में चुनाव होंगे