Bhopal Ijtema Traffic Plan: इस बार इज्तिमा का आयोजन घासीपुरा ईटखेड़ी में किया जाएगा। इसके चलते 29 नवंबर से भारी वाहन, मालवाहक गाड़ियां, डंपर, मिक्सर गोल जोड़ बैरसिया रोड से करोंद चौराहा तक बंद रहेंगे। भोपाल में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
साथ ही 2 दिसंबर को सुबह 6 बजे से पुराना शहर से इत्जिमा स्थल की ओर आने-जाने वाले रूट मुबारकपुर से पटेल नगर नया बायपास, गांधी नगर से अयोध्या नगर बायपास, रत्नागिरी, लांबाखेड़ा से भोपाल टॉकिज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल रेलवे स्टेशन, अल्पना तिराहा और बोगदा पुल पर ट्रैफिक परिवर्तित रास्ते से चलेगा।
किस रूट के कौन-सा रास्ता चुनें?
- भोपाल शहर से हवाई अड्डे की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- मुख्य रेलेवे स्टेशन की ओर जाने वाली गाड़ियां रोशनपुरा, लिंक रोड 2, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड से होकर प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
भोपाल में आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन
- सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद, हबीबगंजनाका, सांची दुग्ध संघ से होते हुए ISBT की ओर आ-जा सकेंगे।
- इंदौर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग कर सकेंगी। हलालपुर से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश बंद रहेगा।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेंगी।
- विदिशा से आने वाली बसें सूखीसेवानिया, चौपड़ा बायपास से भानपुर रोटरी पर समाप्त होगी।
इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था
- विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लांबाखेडा बायपास चौराहा होकर इज्तिमा पार्किग में अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे।
- भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लांबाखेडा बायपास चौराहा होकर इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
- बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोलखेड़ी जोड़ होकर आएंगे।
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
भोपाल पुलिस ने इज्तिमा के दौरान यातायात में असुविधा होने पर शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी प्रकार की असुविधा होने पर 0755-2677340 पर कॉल कर सकते हैं।
2200 जवान संभालेंगे सुरक्षा
- इज्तिमा को लेकर सुरक्षा पुख्ता रहेगी। 2200 जवान सुरक्षा इंतजाम देखेंगे।
- रेलवे स्टेशनों पर पुलिस टीम तैनात रहेगी। निगरानी के लिए मोबाइल टीम और 25 अस्थायी चौकी भी बनाई गई है।