Railway Disabled Concession Card: शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आसान बनाने के लिए भोपाल रेल मंडल लगातार प्रयासरत है।
इसे लेकर दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किये गए हैं। दिव्यांग यात्री इसे आसान तरीके से बनवा सकते हैं। दिव्यांग रियायत कार्ड से सहयात्री को भी यात्रा के दौरान छूट मिलती है।
ऐसे करें अप्लाई
दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग यात्रियों को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, और रियायत प्रमाणपत्र (व्यक्ति जो बिना सहचर के यात्रा नहीं कर सकता, डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया गया हो) को वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड करना होता है।
सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सूचना प्रार्थी को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है। आवेदक को फॉर्म भरते समय सावधानीपूर्वक सही जानकारी देनी चाहिए।
ई-टिकट पर भी सुविधा उपलब्ध
जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ़्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय केवल रियायत कार्ड की फोटो कॉपी दिखाकर किराए में छूट का लाभ लिया जा सकता है।
यह सुविधा ई-टिकट पर भी उपलब्ध है। भोपाल मंडल में रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने हेतु अधिक जानकारी के लिए व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 9630951262 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दिसंबर के महीने में करें वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन: मात्र 9 हजार में आईआरसीटीसी के साथ बनाएं प्लान, रहना-खाना मुफ्त
518 कार्ड किये जारी
इस वित्तीय वर्ष (अप्रैल से 25 नवम्बर 2024) के बीच कुल 518 रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किए गए हैं। इन रियायत कार्डों के माध्यम से दिव्यांग यात्रियों को किराए में छूट के साथ-साथ नियमानुसार सहयात्री के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें: हे भगवान: राजधानी में दबंग ने जड़ा मंदिर पर ताला, 5 दिनों से गेट के बाहर से पूजा-अर्चना कर रही थी महिलाएं, अब तोड़ा