Who is Gautam Tetwal: मध्यप्रदेश के कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्यमंत्री और सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने भाषण को अजान होने के समय बीच में रोक देते हैं। इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने कलमा भी पढ़ा।
संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध किया
साथ ही वसुधैव कुटुंबकम् का श्लोक पढ़ते हैं और लोगों को एकता के साथ रहने की नसीहत देते हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भाषण रोकना ठीक है, लेकिन कलमा पढ़ना गलत है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राज्यमंत्री गौतम टेटवाल (Gautam Tetwal) राजगढ़ जिले के ग्राम पंचायत मऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने एक करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: भील और बंजारा समुदाय में विवाद: जमीन के झगड़े में शख्स की मौत के बाद बवाल, पुलिस वाहनों पर भी हमला
अजान शुरू होने पर रोका भाषण
कार्यक्रम के दौरान शाम करीब 07.15 बजे अजान शुरू होने पर गौतम टेटवाल ने अपना भाषण रोक दिया। अजान पूरी होने के बाद मंत्री ने कलमा और श्लोक पढ़ा और मतलब भी समझाया।
सबका सम्मान करो, सबका कल्याण हो
उन्होंने कहा कि वह कहता है कि उसे डरो वह एक है, नेक काम करो। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः, सुर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत् संपूर्ण’ भूमि गोपाल की है। गौतम टेटवाल ने कहा, ‘दुनिया में सबका सम्मान करें, सब सुखी रहें और सबका कल्याण हो।’
उन्होंने कहा कि ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर्रसूलुल्लाह क्या गलत कहा रहा हूं। यदि गलत कहा रहा हूं तो पेटी खोलकर देखे। सनातन संस्कृति में सबका समावेश है। गौतम टेटवाल ने वीडियो रविवार का है, जो मंगलवार को वायरल होने के बाद सामने आया है।
कौन हैं विधायक गौतम टेटवाल?
गौतम टेटवाल 2008 में सारंगपुर से पहली बार विधायक चुने गए। उन्होंने 2013-18 में पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस दौरान भाजपा से कुंवर कोठार विधायक चुने गए। इस बार पार्टी ने दोबारा गौतम टेटवाल को चुनावी मैदान में उतारा और विधायक बने।
यह भी पढ़ें: MP में मनचला टीआई सस्पेंड: शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा, बोलता था- पति को छोड़कर मेरे साथ रहो