Navjot Singh Siddhu Cancer Controversy: छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लीगल नोटिस भेज दिया है. बता दें हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में सिद्धू ने बिना दावा के अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज का दावा किया था.
जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने उन्हें नोटिस भेज दिया है. साथ ही इस दावे के पीछे का प्रमाण मांगा है. सिविल सोसाइटी ने नोटिस में कहा है कि सिद्धू को 7 दिनों के भीतर कैंसर के इलाज से संबंधित दस्तावेज पेश करने होंगे.
इसके अलावा नोटिस में सिद्धू (Siddhu Cancer Controversy) से माफी भी मांगी गई है. अगर माफी नहीं मांगी जाती, तो 850 करोड़ रूपए की क्षतिपूर्ति का दावा किया जाएगा. सिद्धू ने दावा किया था कि उन्होंने स्टेज 4 के कैंसर को केवल 40 दिनों में मात दे दी है.
ये भी पढ़ें: Petticoat Cancer: पेटीकोट पहनने से हो सकता है कैंसर, केस रिपोर्ट में दावा; क्या आप भी इस तरह से पहनती हैं साड़ी?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था दावा
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Kaur Cancer Update) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर ने स्टेज-4 कैंसर पर जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बताया, डॉक्टरों का कहना था कि नवजोत के बचने के सिर्फ 3% ही चांस हैं। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू 40 दिन में ही कैंसर को बढ़ावा देने वाली चीजों से दूरी बनाकर मौत के मुंह से बाहर आई हैं।
सिद्धू ने 21 नवंबर को एक्स पर अपनी प्रेस कानफ्रेंस का वीडियो शेयर कर बताया कि नवजोत ने शुगर कम की, सुबह की चाय छोड़ दी। मिल्क प्रोडक्ट, आटा, एरिऐटिड ड्रिंक्स, समोसे, जलेबी और जितने भी रिफाइंड ऑयल थे सभी छोड़ दिए। शाम होने से पहले 6:30 बजे खाना खाया, अगले दिन सुबह 10 बजे रोज नीबू पानी पीना शुरू किया।
My wife is clinically cancer free today ….. pic.twitter.com/x06lExML82
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 21, 2024
पानी के साथ नीबू और कच्ची हल्दी, उसके साथ एक लहसुन और सेब का सिरका, उसके आधा घंटा बाद 10-12 नीम के पत्ते, तुलसी उपयोग किया। इसके अलावा रोज 50 ग्राम के करीब पालक के पत्ते खाए। सुबह चाय की जगह दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, छोटी इलाइची उबाल कर थोड़ा सा गुड़ मिलाकर पीना शुरू किया।
इसी तरह रात तक की अलग रूटीन अपनाई। इस सबमें 10-12 लाख रुपए से ज्यादा नहीं लगे हैं। वहीं, नवजोत ने कहा, बाजार में दूध, पनीर, सब नकली है। घर की खेती करें। ध्यान रखें कि पानी का पीएच लेवल 7 होना चाहिए। कैंसर एसिडिक चीजों में पनपता है।
ये भी पढ़ें: विशेषज्ञों ने सिद्धू के दावे को किया खारिज़: कहा- ‘ऐसे बयानों से दूर रहें’.. जानें क्या है मामला?