Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने गर्मी और त्योहारी सीजन में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया था। अब 1 जनवरी, 2025 से 48 स्पेशल ट्रेनें नियमित सेवाओं के रूप में संचालित की जाएंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नए साल से स्पेशल रेल सेवाएं रेगुलर गाड़ी संख्या से चलेंगी। रेलवे के इस फैसले से राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के यात्रियों को राहत मिलेगी।
1 जनवरी, 2025 से ये ट्रेनें नियमित होंगी:
- ट्रेन संख्या 04969 (दिल्ली-भिवानी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54005 (दिल्ली-भिवानी)
ट्रेन संख्या 04489 (रोहतक-हांसी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54011 (रोहतक-हांसी)
ट्रेन संख्या 04490 (हांसी-रोहतक स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54012 (हांसी-रोहतक)
ट्रेन संख्या 04975 (रोहतक-भिवानी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54013 (रोहतक-भिवानी)
ट्रेन संख्या 04978 (भिवानी-रोहतक स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54014 (भिवानी-रोहतक)
ट्रेन संख्या 04977 (रोहतक-भिवानी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54015 (रोहतक-भिवानी)
ट्रेन संख्या 04962 (भिवानी-रोहतक स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54016 (भिवानी रोहतक)
ट्रेन संख्या 04974 (भिवानी-रोहतक स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54018 (भिवानी-रोहतक)
ट्रेन संख्या 04979 (रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54019 (रेवाड़ी-रोहतक)
ट्रेन संख्या 04980 (रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54020 (रोहतक-रेवाड़ी)
ट्रेन संख्या 04435 (रेवाड़ी-मेरठ कैंट स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54411 (रेवाड़ी-मेरठ कैंट)
ट्रेन संख्या 04089 (नई दिल्ली-हिसार स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54423 (नई दिल्ली-हिसार)
ट्रेन संख्या 04743 (हिसार-लुधियाना स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54603 (हिसार-लुधियाना)
ट्रेन संख्या 04571 (भिवानी-धुरी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54631 (भिवानी-धुरी)
ट्रेन संख्या 04571 (भिवानी-धुरी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 54631 (भिवानी-धुरी)
ट्रेन संख्या 05835 (मंदसौर-उदयपुर सिटी स्पेशल)
ट्रेन संख्या 59835 (मंदसौर-उदयपुर सिटी)
ट्रेन संख्या 05836 (उदयपुर सिटी-मंदसौर स्पेशल)
ट्रेन संख्या 59836 (उदयपुर सिटी मंदसौर)
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें कैंसल
रेलवे अपने रेल नेटवर्क को बढ़ा रहा है। रेल डिविजनों पर नई रेल लाइन जोड़ी जा रही है। इसके चलते कई ट्रेनें रेलवे ने रद्द की है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया है।
- 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एसप्रेस रद्द रहेगी।
1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसल रहेगी।
30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल नहीं चलेगी।
30 नवंबर तक ट्रेन 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसल रहेगी।
1 दिसंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
27 और 29 नवंबर को रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी।
27 और 30 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसल रहेगी।
रेलवे स्टेशन होंगे दिव्यांग फ्रेंडली
भोपाल रेल मंडल के मिसरोद, सूखी सेवनिया, मंडीदीप, बुदनी, बरखेड़ा सहित दस से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जाएगा। नए साल में इन स्टेशनों पर दिव्यांगों को रैंप, लिफ्ट सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी। जिनका उपयोग वे स्ट्रेशनों पर आवागम के दौरान कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर: छत्तीसगढ़ से निकलने वाली 14 ट्रेनों की टिकट हुई सस्ती
स्टेशनों पर दिव्यांग फ्रेंडली सुविधा के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक समय प्रस्ताव मांगने के लिए निर्धारित किया गया है। उनके फाइनल होते ही काम शुरू होगा। यह सुविधाएं 32 लाख रुपये में डेवलप की जाएंगी।
भोपाल-दिल्ली वंदे भारत लेट
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को लेट हो गई। सुबह 5.40 बजे से रवाना होने वाली ट्रेन शाम 4.28 बजे से रवाना हुई।
रेल अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के सी-11 कोच के हेलिकल स्प्रिंग में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण ट्रेन को यार्ड भेजा गया। मेंटनेंस में समय लगने के कारण देरी हुई। मंगलवार को आरकेएमपी से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।