MP Bhopal Senior National Hockey Tournament cancelled: भोपाल से इस वक्त की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जहां सरकारी अफसरों की लापरवाही के चलते अब खिलाड़ी नेशनल हॉकी टूर्नामेंट यहां नहीं खेल पाएंगे।
गलत दिशा में स्टेडियम (Bhopal Hocky Tournament) बनाने के चलते टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।
उत्तर दक्षिण की जगह इस दिशा में बना दिया हॉकी स्टेडियम
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है जिसके अनुसार गलत दिशा में स्टेडियम बना देने के कारण टूर्नामेंट कैंसिल कर दिया गया है।
इस ब्रिज को उत्तर द. दिशा की जगह पूर्व पश्चिम में बना दिया है। जिसके कारण बिना मैच खेले ही टीमें वापस लौट गईं।
यह भी पढ़ें: Biggest Hocky Stadium: इस शहर में बन रहा है भारत का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम, जानें क्या होगा इसका नाम