Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक होने जा रही है। यह बैठक मंत्रालय में दोपहर 12 बजे आयोजित होगी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
बैठक में विशेष रूप से धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाने की कमी और राइस मिलर्स की बढ़ती मांग जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे।
इन विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि राज्य में खाद्यान्न की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके और किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।
CG Cabinet: साय कैबिनेट की बैठक आज, धान खरीदी, नक्सल समेत विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा#saicabinet #raipur #meeting #cmvishnudeosai #paddyprocurement #CGNews #Chhattisgarh pic.twitter.com/b7IWpJDTGR
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 26, 2024
इन कार्यक्रमों में लेंगे सीएम हिस्सा
आपको बता दें कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 9:30 बजे राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम में वे संविधान की महत्ता और उसके महत्व को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री अंबेडकर चौक तक आयोजित एक पदयात्रा में भी शामिल होंगे।
इस पदयात्रा का उद्देश्य संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करना और समाज में संविधान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: जंगली जानवरों के हमले से गई जान तो मिलेगा 25 लाख का मुआवजा, जानें डिटेल