Sanjay Dutt Bageshwar Dham Padyatra: छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में सोमवार को बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी हिस्सा लिया। पदयात्रा के दौरान भक्तों ने बुलडोजर पर खड़े होकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ मिलकर सनातन एकता का ध्वज लहराया। संजय दत्त ने एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से खजुराहो पहुंचकर बागेश्वर बाबा की यात्रा में शामिल हुए। देवरी गांव में धीरेंद्र शास्त्री के साथ यात्रा में शामिल होते समय उनके हाथ में भगवा ध्वज था।
29 नवंबर तक चलेगी यात्रा
संजय दत्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने आए हैं। इससे पहले भी संजय दत्त बाबा बागेश्वर से मुलाकात कर चुके हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर के बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा कर रहे हैं, जो 21 नवंबर से शुरू हुई है और 29 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान वे 160 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करेंगे। बाबा बगेश्वर की सनातन पद यात्रा तक जाति-पाति और छुआछूत के खत्म करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। इस यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हो रहे हैं और यात्रा के मार्ग में स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव: सात साल बाद एनएसयूआई का अध्यक्ष, रौनक खत्री ने एबीवीपी के रिषभ चौधरी को हराया
धीरेंद्र शास्त्री के बाउंसरों की अलग फौज
बागेश्वरधाम से ओरछा तक 160 किमी. की यात्रा के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है, जिसमें 600 से अधिक पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, बाबा के बाउंसरों की एक अलग फौज भी है, जो बाबा की सुरक्षा का ध्यान रखती है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री रास्ते में रुककर लोगों से बातचीत कर उन्हें हिंदू एकता की समझाइश दे रहे हैं। यह यात्रा हिंदू एकता और सामाजिक समरसता के संदेश को फैलाने के लिए आयोजित की गई है।