Indore Girl Death: इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि दो दिन से लापता 6 साल की मूक बधिर बच्ची का शव नाले में मिला है। दरअसल बच्ची गुजरात से अपने दादा-दादी से मिलने के लिए इंदौर आई थी। इस दौरान वह शनिवार 23 नवंबर को लापता हो गई थी। अब पुलिस को उसका शव एक नाले में मिला, जिकसे बाद पुलिस ने SDRF की मदद से शव बरामद किया। अब इसको लेकर रहवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। रहवासियों ने जाम कर दिया है।
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शनिवार शाम राजेंद्र नगर थाने में जीवन मीणा अपने परिवार के साथ पहुंचे और अपनी 6 साल की बेटी लक्षिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जीवन ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। हाल ही में वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदौर में शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले अपने माता-पिता से मिलने आए थे।
बच्ची की नहीं मिली कोई जानकारी
शनिवार दोपहर में शालिनी मीणा अपने पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर गई थीं। उसने कॉल करके जीवन से कहा था कि लक्षिका को बाल कटवाने के लिए भेज दे। करीब 1:35 बजे शालिनी का फिर से कॉल आया, जिसमें उसने कहा कि बेटी को भेज दो। उस समय जीवन खाना खा रहे थे, और उन्होंने चचेरे भाई ऋषि से लक्षिका को उसकी मम्मी के पास भेजने के लिए कहा।
ऋषि ने लक्षिका को साथ ले जाने के लिए आसपास तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। उसने पड़ोसियों से भी बच्ची के बारे में पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लंबे समय तक खोजने के बाद जब बच्ची का कोई पता नहीं चला, तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Delhi : प्रदूषण के खिलाफ जागरुकता फैलाने सांसद अप्पाला नायडू ने अपनाया ये तरीका, खींचा सबका ध्यान!