Vande Bharat Express: भोपाल के रानी कमलापति से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाली इस वंदे भारत ट्रेन ने यात्रियों के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है। दरअसल ट्रेन की एक कोच की स्प्रिंग टूटने के कारण ट्रेन पिछले 6 घंटे से भोपाल स्टेशन पर खड़ी है।
रविवार को जब ट्रेन रात 10.16 बजे हजरत निजामुद्दीन से लौटी तो सूचना मिली कि कोच संख्या सी-11 की स्प्रिंग टूट गई है। जिसके बाद पिछले 12 घंटे से रानी कमलापति स्थित यार्ड में मेंटेनेंस किया जा रहा है।
यात्रियों में गुस्सा
माना जा रहा है कि रेलवे के इंजीनियर दोपहर करीब 1:40 बजे तक इसे ठीक कर देंगे, जिसके बाद ट्रेन रवाना हो सकेगी। कोचों की स्प्रिंग टूटी होने से यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों के मुताबिक रेलवे उन्हें ट्रेन कब चलेगी इसकी कोई जानकारी नहीं दे रहा है। इसे लेकर नाराज यात्रियों ने सोमवार 25 नवंबर सुबह करीब 11 बजे अधिकारियों के कक्ष में हंगामा किया। भोपाल रेल मंडल अधिकारियों के मुताबिक ऐसी स्थिति में यात्री टीडीआर दाखिल कर पूरा रिफंड ले सकते हैं।
12 घंटे से जारी है मेंटेनेंस
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक, रविवार देर रात कोच सी11 का स्प्रिंग ब्रेक होने की बात सामने आने के बाद पिछले 12 घंटे से वंदे भारत का मेंटेनेंस किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- Stock Market Update: सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी 350 अंक चढ़ा, जानें आज मार्केट का हाल