कृष्णा का 7 साल का वनवास खत्म, मामा गोविंदा से हुई सुलह!

गोविंदा और उनके भतीजे एक्टर-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच 7 साल से चल रहा विवाद खत्म हो गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है। दरअसल, गोविंदा कपिल शर्मा शो में आने वाले हैं।

एक प्रोमो में गोविंदा को कृष्णा के साथ नाचते और मस्ती करते भी दिखाया गया है।

मीडिया से बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा कि- मेरा 7 साल का वनवास खत्म हो गया। 

उन्होंने कहा कि- अब हम साथ हैं, और हमने डांस किया और खूब मस्ती की।

कृष्णा ने बताया कि गोविंदा की गोली लगने की दुर्घटना के बाद परिवार में सब कुछ ठीक होने लगा।

उन्होंने आगे कहा कि मामा को गोली लगने के बाद जब वे उनसे मिलने पहुंचे, तब गोविंदा उनके साथ अच्छे से पेश आए।

हालांकि, कृष्णा अभी तक मामी सुनीता से नहीं मिले हैं। अपने रिश्ते के बारे में खुलते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि अब चीजें बेहतर हैं।