PCC Chief Statement EVM: छत्तीसगढ़ में एक सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव था। जहां बीजेपी ने अपना गढ़ बचा लिया। बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को करीब 46 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। इस उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Statement EVM) ने आज कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान बैज ने कहा कि हमें ईवीएम पर संदेह था, यह संदेह हमेशा रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार में ईवीएम की क्या भूमिका है, इस पर फिलहाल कुछ नहीं कहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि वकील संघर्ष कर रहे, महाराष्ट्र में हो या कही और रिजल्ट चौकाने वाले, जबकि जनता का मूड कुछ ओर कह रहा है, ऐसे में ईवीएम पर संदेह होना लाजमी है।
उपचुनाव में सरकार की होती है जीत
छत्तीसगढ़ उपचुनाव पर बैज (PCC Chief Statement EVM) ने आगे कहा कि उपचुनाव किसी भी क्षेत्र में हो, विजेता वही रहता है, जिसकी सरकार रहती है। रायपुर दक्षिण बीजेपी का गढ़ पिछले 34 साल से है, मैं बीजेपी को जीत के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में देखा कि एक्जिट पोल कुछ ओर आया था, जबकि परिणाम कुछ ओर आया है। यह ईवीएम पर संदेह पैदा करता है।
ये खबर भी पढ़ें: Raipur South Bypoll Result: BJP के सुनील सोनी की बड़ी जीत, रायपुर दक्षिण के बने वारिस; कांग्रेस के हारने की ये वजह!
जनता के मुद्दों को लेकर जारी रहेगा संघर्ष
पीसीसी चीफ (PCC Chief Statement EVM) ने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस का संघर्ष जारी है और आगे भी रहेगा। वादा खिलाफी, बढ़ते क्राइम, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार से सवाल करते रहेंगे। वहीं धान खरीदी को लेकर उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर: दक्षिण उपचुनाव पर बीजेपी की जीत सीएम साय ने दक्षिण की जनता को दिया धन्यवाद