रॉयल एनफील्ड ने 23 नवंबर को अपने एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स में रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है।
बॉबर-स्टाइल वाली यह बाइक कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350 पर बेस्ड है।
इसे चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शेक ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं।
बाइक के खास फीचर्स में सिंगल-पीस सीट, एप हैंगर हैंडलबार, फॉरवर्ड-सेट फुटपेग, स्लैश-कट एग्जॉस्ट पाइप, USB चार्जिंग पोर्ट और वायर-स्पोक व्हील शामिल हैं।
इसमें गोल LED हेडलाइट, टियरड्रॉप के साइज का फ्यूल टैंक और घुमावदार फेंडर दिए गए हैं। बाइक की सीट हाइट 750mm है।
इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 300mm का फ्रंट और 270mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपए है और डुअल टोन कलर ऑप्शन के लिए 2.38 लाख रुपए है।
Learn more