CG Sukma IED Blast Update: छत्तीसगढ़ सुकमा जिले के चिंतलनार क्षेत्र में नए कैंप रायगुड़ा के पास में एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुई डीआरजी की टीम को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया। माओवादियों ने कायराना हरकत कर आईईडी ब्लास्ट किया है। रविवार को नक्सलियों ने तुमालपाड (CG Sukma IED Blast Update) और रायगुडेम के बीच सड़क किनारे आईईडी प्लांट किया था। जहां से जवानों की पार्टी निकली और आईईडी ब्लास्ट कर दिया।
आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी का एक जवान चपेट में आ गया। इस घटना में जवान घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने वाले जवान का नाम आरक्षक पोड़ियाम विनोद बताया जा रहा है। डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि अब जवान की हालत खतरे से बाहर है।
प्रेशर आईईडी की चपेट में आया जवान
जानकारी मिली है कि आज रविवार 24 नवंबर की सुबह सुकमा (CG Sukma IED Blast Update) के थाना चिंतलनार एरिया में नया कैंप बनाया गया है। कैंप रायगुड़ा से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बल एरिया डॉमिनेशन के लिए रवाना हुआ। इस डीआरजी फोर्स के करीब 11 बजे रायगुड़ा के जंगल में पहुंचे। जहां नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी प्लांट कर रखा था। इसकी चपेट में डीआरजी का एक जवान आरक्षक पोड़ियाम विनोद आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: सुकमा में पुलिस-माओवादियों के बीच मुठभेड़: सर्चिंग पर निकली फोर्स पर नक्सलियों ने की फायरिंग, घायल हुए नक्सली
क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान तेज
रायगुड़ा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट (CG Sukma IED Blast Update) की घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। डीआरजी टीम जल्द ही इस घटना का बदला नक्सलियों से लेने वाली है। इसी के साथ ही इलाके में नक्सलियों को अरेस्ट करने के लिए भी सर्चिंग अभियान जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन: चार दिनों तक अबूझमाड़ के जंगलों में चली क्रॉस फायरिंग; 5 माओवादी ढेर, जवानों का स्वागत