Indore Girl Missing: गुजरात से अपने माता-पिता के साथ इंदौर के राजेंद्र नगर आई 6 साल की बच्ची लापता हो गई है। बच्ची के गायब होने की सूचना परिजनों ने शनिवार रात को थाने में दी।
इसके बाद पुलिस और परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है और बोलने में असमर्थ है, जिससे उसकी खोज में ज्यादा चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शनिवार शाम राजेंद्र नगर थाने में जीवन मीणा अपने परिवार के साथ पहुंचे और अपनी 6 साल की बेटी लक्षिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जीवन ने पुलिस को बताया कि वह गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक फार्मा कंपनी में काम करते हैं। हाल ही में वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदौर में शिव सागर कॉलोनी में रहने वाले अपने माता-पिता से मिलने आए थे।
बच्ची की नहीं मिली कोई जानकारी
शनिवार दोपहर में शालिनी मीणा अपने पास स्थित एक ब्यूटी पार्लर गई थीं। उसने कॉल करके जीवन से कहा था कि लक्षिका को बाल कटवाने के लिए भेज दे। करीब 1:35 बजे शालिनी का फिर से कॉल आया, जिसमें उसने कहा कि बेटी को भेज दो। उस समय जीवन खाना खा रहे थे, और उन्होंने चचेरे भाई ऋषि से लक्षिका को उसकी मम्मी के पास भेजने के लिए कहा।
ऋषि ने लक्षिका को साथ ले जाने के लिए आसपास तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। उसने पड़ोसियों से भी बच्ची के बारे में पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। लंबे समय तक खोजने के बाद जब बच्ची का कोई पता नहीं चला, तो परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- महज 20 हजार में घूमें एलोरा केव्स: IRCTC आपके लिए लाया किफायती पैकेज, मिलेगी खाने-पीने और ठहरने की सुविधा फ्री