छपरा : ट्रेन में TTE ने CPR देकर यात्री की जान बचाई, दरअसल जनरल कोच में एक यात्री अचानक बेहोश हो गया और साथ मे सफर कर रही महिला कोच से रोते हुए निकली, जिसके बाद स्टेशन पर खड़े TTE राजीव कुमार और मनमोहन कुमार यात्री के पास पहुंचे और CPR देकर उनकी जान बचाई.