बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मन रहे इस जश्न में जोश तो खूब है… लेकिन इन चेहरों के किसी कोने में विजयपुर एक चिंता के तौर पर भी नजर आता है … महाराष्ट्र की बड़ी जीत का शोर भी कहीं न कहीं विजयपुर उपचुनाव की टीस को दबा नहीं पा रहा है …विजयपुर की नतीजों के साथ ही हार की वजह पर चिंतन शुरू हो गया है और गैरजरूरी दलबदल जैसे मुद्दो पर बीजेपी भी मंथन जरूर होगा …