मुंह के छालों से रहात के घरेलू उपाय
नमक
एक कप गर्म पानी में 1 चम्मच नमक मिलाकर पानी से कुल्ला करें. झटपट आराम मिल जाएगा
दही
एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से दही छालों को खत्म करने में मदद कर सकते हैं
शहद-नींबू इसके लिए शहद के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर छालों पर लगाने से जल्दी आराम मिल जाता है
लौंग तेल
इसके लिए एक कप गर्म पानी में लौंग के तेल की कुछ बूंदे लेकर कुल्ला करे। यह छालों और सूजन दोनों को जल्दी से खत्म कर सकता है
अमरूद की पत्तियां एक कप पानी लेकर उ
समें दो से तीन अमरूद की पत्तियां डालकर उबाल लें और फिर माउथ वॉश करें
शहद
मुंह के छालों पर कच्चे शहद की एक बूंद लगाने से आपको दर्द से काफी राहत मिलती है और घाव भरने की प्रक्रिया भी तेज होती है
नारियल तेल एक साफ रुई के फाहे का उपयोग करके अल्सर पर नारियल के तेल की थोड़ी मात्रा लगाएं और दिन में कई बार लगाएं
एलोवेरा जेल
दर्द से राहत पाने और उपचार प्रक्रिया को तेज़ करने के लिए मुंह के छालों पर सीधे शुद्ध एलोवेरा जेल लगाएं