Indore MBA Student Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक MBA के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सबसे पहले उसकी मां ने छात्र को फंदे से लटका हुआ देखा। उन्होंने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को बुलाया और बेटे का शव नीचे उतारकर एमवाय अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खजराना पुलिस ने बातया है कि मृतक का नाम कार्तिक (20) पिता नरेंद्र (नंदू) पाटीदार था। जो गणेश पुरी कॉलोनी का निवासी था। कार्तिक ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी जानकारी सबसे पहले शनिवार सुबह 6 बजे उसकी मां को मिली। कार्तिक के पिता नंदू पाटीदार खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्डुओं की दुकान चलाते हैं।
यह भी पढ़ें- स्मॉल बिजनेस आइडिया: कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करें ये बिजनेस, हर जगह है डिमांड, इतनी होगी कमाई
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
मृतक के परिजनों ने बताया है कि कार्तिक अपने पिता के साथ लड्डुओं की दुकान संभालता था। हालांकि, उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटनास्थल या घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिवार में कार्तिक के माता-पिता के अलावा एक बहन भी है, जो इस घटना से गहरे सदमे में है।
शादी में गए थे घर के लोग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक के चाचा ने बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य एक शादी में गए हुए थे और घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान कार्तिक ने खुद को अकेला पाकर फांसी लगा ली।
अब तक पैसों की तंगी या किसी विवाद जैसी कोई वजह सामने नहीं आई है। कार्तिक एमबीए की पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के साथ लड्डुओं की दुकान भी संभालता था।