Ratlam Twins Murder Case: रतलाम में जुड़वा भाई-बहनों के मर्डर का खुलासा हो गया है। मां ने ही दोनों बच्चों को मारा है। 2 दिन पहले घर में रखी पानी की टंकी में दोनों बच्चों के शव मिले थे।
मां ने क्यों की बच्चों की हत्या
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का पति और सास बच्चों को संभालने में मदद नहीं कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में आकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी।
एसपी अमित कुमार ने क्या बताया ?
रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि बच्चों की मां से सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गई और उसने पूरी घटना बता दी। उसके पति ने 2 दिनों तक पुलिस को गुमराह किया, सबूत छुपाए। वो पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उसे भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।
बच्चों की मां मुस्कान क्या बोली ?
मुस्कान ने कहा कि पहले भी कई बार पति से कहा कि बच्चे संभालने में मुझे दिक्कत होती है। तुम मेरा सहयोग नहीं करते हो। उस दिन भी पति ने मेरी बात नहीं मानी। मैं बहुत चिढ़ गई तो मैंने सोचा कि दोनों बच्चों को खत्म कर देती हूं, तो समस्या खत्म हो जाएगी।
पति और सास से नाराज थी महिला
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों को संभालने में मदद नहीं करने से सास और पति से नाराज थी। 19 नवंबर को मोहल्ले में गमी होने पर उसकी सास घर आई थी। पति और सास गमी में जाने लगे तो मुस्कान ने पति से कहा था कि कोई तो यहां रुक जाओ। मैं इन बच्चों को अकेली संभाल नहीं पाउंगी। इसके बाद भी दोनों चले गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीटिंग: PCC चीफ जीतू पटवारी ने बनाए जिले के प्रभारी और सह प्रभारी, देखें पूरी लिस्ट
पानी की टंकी में मिले थे दोनों बच्चों के शव
बुधवार को मदीना मस्जिद के पीछे बनी मदीना कॉलोनी में किराये से रहने वाले आमीर कुरैशी की 4 महीने की बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से मौत हुई थी। दोनों जुड़वा थे। परिजन ने पुलिस को बिना बताए दोनों के शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने कब्र खुदवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
ये खबर भी पढ़ें: बंसल न्यूज ऐप पर सुबह 7 बजे से लगातार: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा और विजयपुर-बुधनी, रायपुर दक्षिण उपचुनाव के सटीक नतीजे