Chhatarpur Accident: छतरपुर के मोरवा तिराहे पर एक बस ने स्कूटी को टक्कर मारी। हादसे में स्कूली सवार 7 साल की बच्ची और एक युवती की मौत हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बुआ-भतीजी और दादी स्कूटी से जा रही थीं, इसी दौरान हादसा हुआ। 2 दिन पहले ही युवती की सगाई हुई थी। जल्द ही शादी होने वाली थी।
हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार
बसारी दरवाजा के परिवार के 6 लोग 2 बाइक से महोबा रोड के एक फार्म हाउस घूमने गए थे। घर लौटते वक्त छतरपुर से आ रही एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी बस में फंस गई फिर भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। करीब 100 मीटर तक स्कूटी को घसीटा। स्कूटी एक खेत के अंदर पहुंच गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
2 दिन पहले हुई थी स्वीटी की सगाई
हादसे में 7 साल की रिया और 30 साल की स्वीटी की मौत हो गई। 2 दिन पहले भोपाल में स्वीटी की सगाई हुई थी। बच्ची की दादी जिनकी उम्र 49 साल है, वे घायल हैं। स्वीटी के पिता अरविंद विश्वास सरानी दरवाजा के पास चांद सी हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। रिया के पिता दिल्ली में रहते हैं और मेडिकल प्रैक्टिस कर रहे हैं।
स्वीटी के भाई ने क्या बताया ?
एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली स्वीटी के भाई डॉ. सुमित सिन्हा ने बताया कि एक तेज रफ्तार बस को आता देखकर स्वीटी सड़क के किनारे खड़ी हो गई थी। इतने में रॉन्ग साइड से आ रही बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। बस स्कूटी को घसीटकर खेत तक ले गई। स्वीटी की 2 दिन पहले सगाई हुई थी। गुरुवार को ही वापस लौटे थे।
ये खबर भी पढ़ें: चिता पर लेटते ही जिंदा हुआ मुर्दा: हाथ-पैर हिलते देख अस्पताल ले गए लोग, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप!
पुलिस ने जब्त की बस
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बस को जब्त कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: बंसल न्यूज ऐप पर सुबह 7 बजे से लगातार: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा और विजयपुर-बुधनी, रायपुर दक्षिण उपचुनाव के सटीक नतीजे