जानें क्या है करीना कपूर का सीक्रेट डाइट प्लान?
करीना कपूर की फिटनेस से आखिर कौन वाकिफ नहीं है. 44 की उम्र में भी
वे काफी फिट हैं.
Learn more
करीना के दिन की शुरुआत गर्म पानी
और शहद से होती है. उसके बाद वे जिम
में वर्कआउट और फिर योगा करती हैं.
करीना ब्रेकफास्ट में भीगे हुए बादाम, मूसली, चीज, मिलेट्स बेस्ट ब्रेड और
रागी लेती हैं.
उसके बाद वे लंच में सादा खाना, सूप दाल, रोटी और हरी सलाद लेना पसंद करती हैं.
वहीं, करीना डिनर में वेजिटेबल का सूप
पीती हैं. इसके अलावा सोने से पहले
हल्दी का दूध पीती हैं.