MP Mauganj MLA Arrested: मध्य प्रदेश के रीवा में लगभग 48 घंटे से नजरबंद मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार रात को पुलिस से झड़प के बाद समर्थकों के साथ भाग निकले।
वे सीधे देवरा के महादेवन मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। यहां पुलिस ने उन्हें दोबारा हिरासत में ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विधायक को गुरुवार दोपहर में ही जमानत मिली थी। हालांकि, पुलिस को आशंका थी कि उनकी रिहाई के बाद फिर से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है।
इसी कारण से उन्हें रिहा नहीं किया गया और रीवा के पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में रखा गया था।
पुलिस की कोशिश हुई नाकाम
आपको बता दें कि पुलिस ने विधायक को रोकने की कोशिश की, लेकिन विधायक प्रदीप पटेल नहीं रुके। एसडीएम कमलेश पुरी ने निर्देश दिया कि विधायक 15 दिनों तक महादेवन मंदिर और देवरा गांव न जाएं।
यह सुनते ही विधायक कुर्सी से खड़े हो गए और अपने समर्थकों से कहा, “चलो देवरा।” मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और समर्थकों के साथ वहां से निकल गए।
यह भी पढ़ें- SEBI का बड़ा फैसला: IPO में 1% सिक्योरिटी डिपॉजिट का नियम खत्म, सर्कुलर जारी कर लागू किया नया नियम
विधायक ने उठाए सवाल
विधायक प्रदीप पटेल ने सवाल उठाया कि जब पुलिस कह रही है कि उन्हें रिहा कर दिया गया है, तो फिर उन्हें रोका क्यों जा रहा है। इसी बीच, पुलिसकर्मी गेट बंद करके खड़े हो गए।
गुस्से में विधायक ने गेट को धक्का देकर खुलवाया। पुलिस ने उनसे पूछा कि वह कहां जा रहे हैं। इस पर विधायक ने जवाब दिया, “मैं स्वतंत्र हूं, इसलिए जहां मर्जी होगी, वहां जाऊंगा।”
विधायक ने जाते-जाते कही बात
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विधायक ने कहा कि ‘मैं मुक्त होकर सीधा महादेवन मंदिर जा रहा हूं, जहां पहुंचकर मैं अतिक्रमण को गिराने का काम करूंगा। पिछली बार जो काम अधूरा रह गया, उस काम को हर हाल में पूरा करके रहूंगा’।
विधायक को नईगढ़ी रेस्ट हाउस लाया गया
आपको बता दें कि गुरुवार रात करीब 8 बजे मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा के सामुदायिक भवन से निकलकर समर्थकों के साथ महादेवन शिव मंदिर पहुंच गए। हालांकि, मंदिर के आसपास बैरिकेडिंग की गई थी, जिसके कारण वे मंदिर तक नहीं पहुंच सके।
इसके बाद, रात 9:30 बजे पुलिस ने उन्हें वज्र वाहन में बैठाकर नईगढ़ी रेस्ट हाउस पहुंचाया। रेस्ट हाउस के आसपास सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- MP में पुलिसकर्मियों का काम होगा आसान: 25 हजार जवानों को जल्द मिलेंगे टैबलेट, वीडियो रिकॉर्डिंग कर जुटाएंगे सबूत