Raipur CG News: रायपुर में एक बुजुर्ग ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को बिना किसी वजह थाने में बैठाया था, जिसके बाद पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर शहजाद खान ने आत्महत्या कर ली है।
मामले (Raipur CG News) में एक सुसाइड नोट भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के साथ ही कुछ और लोगों पर झूठी FIR की बात लिखी है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने की जगह एंबुलेंस के साथ टिकरापारा थाने पहुंचकर घेराव कर दिया है और थाने में जमकर नारेबाजी की है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट इंजीनियर और अधीक्षक घूस लेते पकड़ाया: ठेकेदार से इसलिए मांगी थी रिश्वत, ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
सुसाइड नोट में लिखा- मेरे बेटे पर झूठा केस लगाया
सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं मोहम्मद शहजाद शेख वल्द मोहम्मद हारून शेख मरने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार हैं महेश पुलिस वाला, साजीद अली, मोईन नीजाम, लकी, विकी शादाब, क्योंकि इन लोगों ने मेरे खिलाफ झूठी FIR कराई है। मेरे बेटे सैफ पर भी झूठा केस लगाया है।
संजय नगर के निवासियों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दो बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद शहजाद के बेटे ने 6 नवंबर को कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शहजाद, उनके बेटे और भतीजे पर दबाव डाला ताकि वे FIR वापस ले लें। इसके बाद पुलिस ने उन्हें लंबे समय तक थाने में बैठाए रखा।
परिजनों ने थाने पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन
शहजाद के परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, परिजनों ने एंबुलेंस में शहजाद के शव को लेकर थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और कॉन्स्टेबल महेश और साजिद अली, मोइन निजाम की गिरफ्तारी की मांग की।
इस मांग को लेकर करीब 3 घंटे तक हंगामा हुआ। बाद में, पुलिस की समझाइश के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया।
यह भी पढ़ें: फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे CM साय: एकता कपूर और अभिनेत्री रिद्धि के साथ देखी मूवी, कई मंत्री भी थे मौजूद