CG ACB Action: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एस.ई.सी.एल. (SECL) चिरमिरी के इंजीनियरिंग असिस्टेंट संजय कुमार सिंह और कार्यालय अधीक्षक व्ही. श्रीनिवास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
यह भी पढ़ें: बस्तर ओलंपिक में खेल रहे बच्चों को छांव तक नसीब नहीं: तेज धूप में बैठने को हुए मजबूर, नाश्ता और खाना भी नहीं मिला
ठेकेदार से टेंडर के लिए मांगी घूस
जानकारी के अनुसार, अंकित मिश्रा, जो एस.ई.सी.एल. में ठेकेदारी का काम करते हैं, ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एस.ई.सी.एल. के जी.एम. कार्यालय चिरमिरी से एक निर्माण कार्य का टेंडर मिला था, लेकिन दो महीने बीत जाने के बावजूद वर्कआर्डर जारी नहीं किया गया।
जब अंकित ने संजय कुमार सिंह से मुलाकात की, तो उन्होंने 11,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। अंकित ने रिश्वत देने से मना किया और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़वाने का फैसला किया।
दोनों आरोपियों को 1100 घूस लेते पकड़ा
एसीबी ने शिकायत के बाद आज ट्रेप कार्रवाई की और संजय कुमार सिंह से 7,000 रुपये और व्ही. श्रीनिवास से 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
साथ ही, उनके घरों की तलाशी भी ली जा रही है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 और 12 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सूची, जानें कौन किस अस्पताल में पहुंचा?