रिपोर्ट- लोकेश झाड़ी, बीजापुर
Bastar Olympics: बीजापुर जिले में बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 18 नवंबर से चल रहा है, जिसका समापन आज होगा। इस बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में जिले के स्कूलों में अध्ययनरत हजारों बच्चों ने हिस्सा लिया है। लेकिन इन बच्चों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
बच्चों के लिए एक टेंट तक नहीं लगाया गया
दरअसल, कार्यक्रम में कई सारी खामिया नजर आ रही है। कार्यक्रम के आखिरी दिन खेलो में हिस्सा लेने पहुंचे बच्चों के लिए एक टेंट तक नहीं लगाया गया। प्रशासन ने कहीं भी छांव की व्यवस्था नहीं की। जिसकी वजह से खेल में शामिल होने आये बच्चे धूप में ही बैठे दिखे। कई बच्चे तो चक्कर खाकर ग्राउंड में ही गिर पड़े।
बच्चों ने यह भी आरोप लगाया है कि दो दिनों से यहां खेलों में हिस्सा लेने आये हैं, लेकिन उन्हें नाश्ता और भोजन नहीं मिल रहा है। उन्हें अपने खर्चे पर या रिश्तेदारों के घर पर जाकर खाने की व्यवस्था करना पड़ रही है।
सुबह 8 बजे से खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे थे छात्र
बता दें कि गुरुवार को जिला मुख्यालय के ज्ञानगुड़ी परिसर में छात्र-छात्राएं सुबह 8 बजे से खेलों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। यहां एजुकेशन सिटी के फुटबॉल ग्राउंड में दौड़, ऊंची कूद आदि खेलों में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।
लेकिन इस कार्यक्रम में दूर-दूर से शिरकत करने आये बच्चों के लिए प्रशासन ने कहीं भी छांव की व्यवस्था नहीं की। हालांकि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम की तैनाती की गई थी।
दोनों डिप्टी सीएम और खेलमंत्री भी पहुंचे थे बीजापुर
बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दोनों उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव के साथ खेलमंत्री टंकराम वर्मा ने भी शिरकत की थी। बच्चों के साथ खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया का नारा लगाया था और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए नजर आये थे।
यह भी पढ़ें: सूरजपुर में कालाबाजारी: एसडीएम ने किराना दुकान और गोदाम में मारा छापा, 500 क्विंटल अवैध धान जब्त