Chhattisgarh Dhan Godam Raid: छत्तीसगढ़ में इस समय धान खरीदी चल रही है। इसका एक सप्ताह बीत गया है। ऐसे में अब कोचिये-बिचौलिये भी सक्रिय हो गए हैं। कोचियो-बिचौलियों को रोकने के लिए राजस्व विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसी के तारतम्य में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत ने बड़ी कार्रवाई की है।
एसडीएम ने किराना दुकान और गोदाम पर छापामार (Chhattisgarh Dhan Godam Raid) कार्रवाई कर अवैध रूप से रखे 500 क्विंटल धान का स्टॉक जब्त किया है। सूरजपुर कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सहकारी समितियों में अवैध धान की आवक और रिसाइक्लिंग रोकने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश पर राजस्व अमला भी एक्टिव हो गया है। इसी के तहत प्रतापपुर एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई की है।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में बढ़ रहे अपराध: अपराधों को कंट्रोल करने SSP ने लगाई पुलिस अफसरों की क्लास, कहा- अब भी वक्त है सुधर जाओ…
इस तरह रखा हुआ था धान का स्टॉक
प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत ने 21 नवंबर आज ग्राम केरता की किराना दुकान पर छापा (Chhattisgarh Dhan Godam Raid) मारा। जहां दुकान के पीछे बने गोदाम से 1300 बोरी (500 क्विंटल) धान का स्टॉक रखा हुआ था। जब इस स्टॉक के बारे में दुकान संचालक से पूछा तो उसने मंडी से खरीदी करने का हवाला दिया।
उक्त संचालक के पास मंडी लाइसेंस था, लेकिन लाइसेंस में स्टॉक की जो सीमा दी गई है, उस सीमा से ज्यादा धान का स्टॉक गोदाम में रखा हुआ था। इस बारे में पूछने पर दुकान संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर टीम ने प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत होगी।
ये खबर भी पढ़ें: जनभागीदारी समिति फंड में घोटाला: लाखों की गड़बड़ी और गबन मामले में रिटायरमेंट से 9 दिन पहले प्राचार्य सस्पेंड