MP Budget 2025 Public Suggestions: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बजट 2025 की तैयारियों को लेकर प्रदेशवासियों से सुझाव मांगे हैं। सरकार ने जनता से विशेष रूप से निम्न मुद्दों पर सुझाव देने की अपील की है। आइए हम आपको इन विषयों की पूरी जानकारी देते हैं।
उद्योग और रोजगार
हर जिले और तहसील में कौन से उद्योग या लघु उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं, जो रोजगार के अवसर बढ़ाने में मददगार हों।
शहरी विकास
पुराने शहरों की सड़कों और गलियारों के चौड़ीकरण की आवश्यकता।
कस्बों के अंतर्विकास के उपाय।
अतिक्रमण और झुग्गी-मुक्त शहर बनाने के सुझाव।
शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन
शिक्षा में सुधार और नई पहल के लिए विचार।
स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव और विस्तार के सुझाव।
परिवहन व्यवस्था को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव।
सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन क्षेत्रों में अपने व्यावहारिक और प्रभावी सुझाव दें ताकि बजट में इन्हें शामिल कर राज्य के विकास को नई दिशा दी जा सके।
15 जनवरी तक भेजें सुझाव
सरकार ने बजट 2025 के लिए सुझाव और मार्गदर्शन MPMYGov प्लेटफॉर्म के माध्यम से मांगे हैं। नागरिक 15 जनवरी 2025 तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। सुझाव भेजते समय निम्न जानकारी देना जरूरी होगा।
नाम
शहर
जिला
पिनकोड
मोबाइल नंबर
ये है इस पहल का उद्देश्य
इस पहल का उद्देश्य नागरिकों की भागीदारी से एक समावेशी और प्रभावी बजट तैयार करना है। आम जनता से आग्रह किया गया है कि वे व्यावहारिक और नए सुझाव दें ताकि राज्य की योजनाओं और नीतियों में उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखा जा सके।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (MP Budget 2025 Public Suggestions) ने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश @2047 का विजन तैयार किया जा रहा है।
इसमें तय लक्ष्यों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 का लोक कल्याणकारी बजट तैयार किया जाएगा। समाज के सभी वर्गों से मिलने वाले सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं से प्रदेश का बजट बनेगा।
प्रदेश की राजस्व आय में वृद्धि के सुझाव भी बजट को और अधिक लोक कल्याणकारी स्वरूप देने में सहयोगी होंगे।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट: सिविल जज भर्ती परीक्षा 2022 सहित सभी चयन परीक्षाएं अंतिम निर्णय के अधीन
इन सेक्टरों में दे सकते हैं सुझाव
हरित ऊर्जा जैसे बायो गैस, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए संभावित स्थलों के संबंध में।
ऊर्जा के क्षेत्र में क्वालिटी इंप्रूवमेंट जैसे- स्मार्ट मीटर, एवरेज बिल की जगह एक्चुअल बिल, विद्युत के पुराने तारों के स्थान पर केबल तार स्थापित करने, सड़कों के मध्य आने वाले पोल को हटाने, अस्थायी विद्युत कनेक्शनों को स्थायी विद्युत कनेक्शनों में परिवर्तित करने के तथ्यात्मक सुझाव।
परिवहन के क्षेत्र में क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए सड़कों (जिला मार्ग, राज्य मार्ग एवं अंतरराज्यीय मार्ग) के विकास से संबंधित तथ्यात्मक सुझाव। -ई-परिवहन को बढ़ावा देने वाले सुझाव, विचार, प्रस्ताव।
ग्रामीण विकास के लिए परंपरागत व्यवसायों के पुनरुद्धार, ग्रामीण क्षेत्रों (MP Budget 2025 Public Suggestions) में स्वच्छता, पेयजल एवं अधोसंरचनात्मक विकास के लिए सुझाव।
गौ-वंश के संवर्धन, संरक्षण एवं गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के सुझाब।
मत्स्य विकास, मुर्गी पालन, दुग्ध उत्पादन, कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के संबंध में सुझाव।
प्रदेश में बहने वाली सभी नदियों एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनरुद्धार संबंधी सुझाव।
वनों, वन्य जीवों तथा जैव- विविधता के संरक्षण, संवर्धन तथा वन ग्रामों में निवासरत जन जीवन की मूलभूत सुविधाओं के विकास संबंधी सुझाव।
स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने धार्मिक, नैसर्गिक (प्राकृतिक), ऐतिहासिक धरोहरों, स्थलों के विकास संबंधी तथ्यात्मक सुझाव
रोजगार और उद्योग पर दें सजेशन
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास के लिए सरकार के अलावा आम लोगों से आर्थिक सहयोग प्राप्त किए जाने संबंधी सुझाव।
रोजगार एवं उद्योग के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए क्षेत्र विशेष जैसे- जिला, ब्लॉक, नगर, ग्राम आदि में स्थापित किए जा सकने वाले उद्योगों पर विचार।
वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत एक जिला-एक उत्पाद (MP Budget 2025 Public Suggestions) के लिए स्थानीय उत्पादों के उत्पादन एवं निर्यात संबंधी सुझाव भी दे सकते हैं।
प्रदेश के पुराने शहरों में सड़कों, गलियारों के चौड़ीकरण, ऐतिहासिक व पुराने बाजारों के पुनर्विकास एवं अतिक्रमण, झुग्गी मुक्त शहरों की परिकल्पना संबंधी सुझाव।
सड़क, पुल, पाकों एवं अन्य के विकास पर सुझाव।
जन स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव।
महिला एवं बाल विकास से संबंधित क्षेत्रों पर सुझाव।
सामाजिक सुधार जैसे- दिव्यांगजन, भिखारियों, आवासहीन, बेसहारा जनों आदि के कल्याण संबंधी सुझाव।
राजस्व संग्रहण को बढ़ावा देने वाले सुझाव।
इन माध्यमों से दे सकते हैं सुझाव
टोल फ्री नंबर: 0755-2700800
ईमेल: [email protected]
ऑनलाइन: MPMyGov Portal
डाक: संचालक (बजट), वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली 218-एच, द्वितीय तल, वित्त विभाग, मंत्रालय, भोपाल, मध्यप्रदेश।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई: 10 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, भाड़े के 2 गुरु और 8 शिक्षकों पर केस