MP Sagar Teacher Hiring Fraud: मध्य प्रदेश के सागर जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई के तहत 5 शिक्षकों और इनकी निगरानी न करने पर 3 जनशिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
इन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जगह स्कूल में भाड़े के शिक्षकों से पढ़ाने का काम करवाया। इसके अलावा भाड़े पर पढ़ाने वाले 2 शिक्षकों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई बीईओ के आवेदनों के आधार पर मालथौन, खुरई और जैसीनगर थानों में की गई है।
अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज
इन मामलों में अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें 2 साल से लेकर अधिकतम 10 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित स्कूल के संकुल प्राचार्य, बीआरसी और बीईओ को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस मिलने के बाद सभी ने अपने-अपने जवाब प्रस्तुत कर दिए हैं।
डीईओ ने दी जानकारी
आपको बता दें कि इस मामले की जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वहीं, नर्मदापुरम के खोकसर में निलंबित शिक्षक सुरेश अतुलकर और जनशिक्षक कुंवर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराने से जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने फिलहाल इंकार कर दिया है।
डीईओ का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि मामले में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए या नहीं।
इन शिक्षकों पर एफआईआर
आपको बता दें कि मालथौन थाना में निलंबित शिक्षक इंद्र विक्रम सिंह परमार, रूप सिंह चढ़ार, खुरई थाना में अवतार सिंह, जैसीनगर थाना में अनिल मिश्रा और जानकी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मालथौन के जनशिक्षक जगभान अहिरवार, जैसीनगर के जनशिक्षक हरिशंकर लोधी व खुरई के भोलाराम अहिरवार पर केस दर्ज किया गया है।
भाड़े के गुरु भगवानदास सिकवार व गोकुल प्रजापति पर जैसीनगर थाने में केस।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट: सिविल जज भर्ती परीक्षा 2022 सहित सभी चयन परीक्षाएं अंतिम निर्णय के अधीन