Durg CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आई है, जहां पर एक गुस्साई भीड़ ने स्मृति नगर चौकी पर पथराव किया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक लूट के मामले में आरोपी पिंटू नेताम (20 वर्ष) को करीब एक महीने पहले जेल भेजा गया था। उसकी तबियत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने हल्का बल किया प्रयोग
आरोपी की तबियत खराब होने की जानकारी मिलते ही उसके परिवार और डेरा बस्ती के लोग बड़ी संख्या में स्मृति नगर चौकी पहुंचे और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर विरोध किया। इस दौरान स्थिति बिगड़ने पर भीड़ ने चौकी पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। वहीं, पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानें क्या है पूरा मामला?