MP High Court Bar Association Parali Issue: एमपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (जबलपुर) ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त फैसला लिया है। बार एसोसिएशन ने बुधवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है। जिसमें कहा गया कि पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ रहा है। जिससे आम लोग परेशान हैं। लिहाजा, इस मामले में किसानों के खिलाफ केस बन रहे हैं। इन केसों की पैरवी किसानों की ओर से अब वकील नहीं करेंगे।
एमपी बार एसोसिएशन ने यह लिया निर्णय
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश बार एसोसिएशन ने पलारी जलने वाले किसानों का केस न लड़ने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया। जिसमें कहा गया अगर किसी किसान द्वारा पलारी जलाने पर पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन उसके खिलाफ कोई आपराधिक केस बनता है तो उसकी जमानत या उस केस को लड़ने के लिए कोई भी प्रदेश का वकील खड़ा नहीं होगा।
पलारी जलाने से प्रदूषण और जमीन की गुणवत्ता नष्ट होती है
हाल ही में चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं जिसमें मध्य प्रदेश का स्थान पलारी जलाकर प्रदूषण फैलाने में अव्वल आया है। इसको देखते हुए मध्य प्रदेश बार एसोसिएशन ने यह रुख अपनाया है। मध्य प्रदेश बार एसोसिएशन का कहना है कि पलारी जलाने से एक तरफ वायु प्रदूषण फैलता है, वहीं दूसरी ओर जमीन की गुणवत्ता भी नष्ट होती है।
मध्यप्रदेश बार एसोसिएश्न के अध्यक्ष धन्य कुमार जैन ने बताया प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने से एसोसिएशन ने समाजहित में यह निर्णय लिया है। उम्मीद है एमपी में सभी वकील साथ इसका पालन करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं नूरी खान: 9 महीने पहले इस वजह से दिया था सभी पदों से इस्तीफा, अब खत्म होगी नाराजगी?