उज्जैन में प्रदेश की पहली मेडिसिटी बनने जा रही है… 21 नवंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव इसके लिए भूमिपूजन करेंगे। निर्माण जिला अस्पताल और सख्याराजे परिसर में 592 करोड़ से अधिक की लागत से होगा… मेडिसिटी बनने से शहर में चिकित्सीय सुविधा तो बढ़ेगी ही चिकित्सा शिक्षा स्थानीय स्तर पर शुरू हो सकेगी…मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सेवा और चिकित्सा शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए गंभीर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में चिकित्सा सेवा और आयुष के माध्यम से स्वास्थ्य और चिकित्सा को समग्रता में देखते हुए नई अवधारणा पर कार्य हो रहा. इसके चलते उज्जैन में बनने वाली मेडिसिटी में न केवल मेडिकल कॉलेज रहेगा …नर्सिंग, पैरामेडिकल, अनुसंधान सुविधा, चिकित्सक-विशेषज्ञ और स्टॉफ के आवास सहित संपूर्ण व्यवस्था होगी..