Bhopal Power cut: राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में बुधवार, 20 नवंबर को 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इस वजह से बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि उपभोक्ता अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, जिससे परेशानी से बचा जा सके।
राजधानी भोपाल में कल होगी बिजली कटौती, इन 30 इलाकों में पड़ेगा असर#MadhyaPradesh #Bhopal #bijli #powercut pic.twitter.com/ecrAC1263Y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 19, 2024
इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें साकेतनगर, अलकापुरी, गौतम नगर, विनीतकुंज, नारियलखेड़ा, रचना नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
Advertisements
जानें कब, कहां बिजली कटौती
- सुबह 7 से 10 बजे: नूर महल, अशोका गार्डन, शाहजहांनाबाद एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे: साकेत नगर, अलकापुरी और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: तुलसी परिसर, क्रस्टल कैंपस, सांई कॉलोनी, अवंतिका एवेन्यू और आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।
- सुबह 10 से दोहपर 3 बजे: नारियल खेड़ा, राजीव नगर अहिंसा विहार, भवानी कैंपस, झील नगर फिरदोश नगर, शारदा नगर और आसपास के इलाके में बिजली कटौती रहेगी।
- सुबह 10 से शाम 5 बजे: प्रियदर्शनी, विनीत कुंज, विराशा, हाइट्स कस्टम कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
- दोपहर 2 से शाम 4 बजे: रचना नगर, कस्तूरबा नगर, गौतम नगर और आसपास के इलाके में बिजली बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें: एमपी आईएएस अफसर का दर्द: राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने नोटशीट में CM-CS को लिखा- कॉल नहीं उठाते अधिकारी