Pappu Yadav Viral Video: पप्पू यादव सोमवार को झारखंड के गांडेय सीट पर कल्पना सोरेन के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक रोड शो भी किया। इस प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि इस वीडियो में पप्पू यादव अपनी गाड़ी को भीड़ के पास रोकते हुए माइक के साथ लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, “वोट दीजिएगा ना?” इसी दौरान भीड़ में से एक महिला जवाब देती है, “नहीं देंगे।”
सांसद पप्पू यादव ने महिला से पूछा, “क्यों बेटा?” इस पर महिला ने जवाब दिया, “पाँच साल से जेएमएम की सरकार है, उसने क्या किया? कुछ नहीं। अब हम बीजेपी को वोट देंगे।”
वीडियो हुआ वायरल
पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाड़ी में हाथ जोड़कर बैठे हैं और भीड़ से आशीर्वाद लेने की अपील करते हुए कहते हैं, “बिहार से चलकर अपनी मां के पास आए हैं और अपने खून से हम आशीर्वाद लेने आए हैं। दीजिएगा ना आशीर्वाद… वोट दीजिएगा… ओ बिटिया दीजिएगा…”
इस दौरान एक महिला ने मना करते हुए कहा, “जेएमएम ने कुछ नहीं किया, हम बीजेपी को वोट देंगे।” इस पर पप्पू यादव ने जवाब दिया, “बीजेपी ने 20 साल से क्या किया है? तुम्हारे कहने से कुछ नहीं होगा।” महिला ने इसका जवाब देते हुए कहा, “बहुत कुछ किया है, राम मंदिर बनाया।”
गांडेय सीट पर जेएमएम का कब्जा
गांडेय सीट पर पिछले कुछ सालों से जेएमएम का कब्जा रहा है। पहले यहां जेएमएम के सरफराज अहमद विधायक थे, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद जून 2024 में हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने बीजेपी के दिलीप वर्मा को 27 हजार वोटों से हराया था।
इस बार कल्पना सोरेन ‘मइयां सम्मान योजना’ के तहत महिला वोटर्स के बीच प्रचार कर रही हैं और वे हर दिन 3 से 4 जनसभाएं कर रही हैं। अब तक उन्होंने 70 से अधिक जनसभाएं की हैं।
कल्पना आदिवासियों के लिए अलग सरना धर्म कोड बनाने की गारंटी दे रही हैं, जो ट्राइबल वोटर्स पर बड़ा असर डाल रहा है। इस कदम का सीधा फायदा जेएमएम को मिलता दिख रहा है, और इसे लेकर चुनावी माहौल उनके पक्ष में बनता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: पीएम आवास योजना: छत्तीसगढ़ सरकार बनाकर देगी 15 हजार घर, मात्र इन परिवारों को मिलेगा आशियाना