MP BJP leader accused rape: मध्यप्रदेश के बालाघाट में बीजेपी नेता के खिलाफ एक सनसनीखेज रेप का मामला सामने आया है। बालाघाट जिला भाजयुमो के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे पर एक टीचर ने रेप का केस दर्ज कराया है। टीचर अचानक रविवार को भूपेंद्र के सगाई समारोह में पहुंच गई और पुलिस बुलाई। हंगामा होता देख भूपेंद्र सगाई छोड़कर भाग गया।
पेश से टीचर प्रेमिका ने भूपेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और जातिगत रूप से अपमानित करने की थाने में शिकायत की है।
इस मामले के बाद बीजेपी नेता भूपेंद्र सोहागपुरे का पद और प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है।
आरोपी की सगाई में पहुंची और पुलिस बुलाई
एफआईआर होने के बाद भूपेंद्र (MP BJP leader accused rape) की सोमवार, 18 नवंबर को शादी होने वाली थी, जो कैंसिल हो गई। आरोपी की सगाई 17 नवंबर रविवार को थी। प्रेमिका वहां पहुंची और पुलिस बुला ली। बाद में महिला थाने पहुंचकर उसके खिलाफ शिकायत की। आरोपी की प्रेमिका सरकारी टीचर है।
केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल तक बात करने का दबाव बनाता रहा
जानकारी के मुताबिक ये मामला साल 2008 से 2024 के बीच का है। पीड़ित सरकारी मिडिल स्कूल में टीचर है। उसने शिकायत में बताया कि साल 2008 में भूपेंद्र सोहागपुरे प्राइवेट बीएड कॉलेज में पढ़ता था। इसी दौरान दोनों की पहचान हुई थी। हालांकि, तीन साल तक भूपेंद्र सोहागपुरे (MP BJP leader accused rape) लगातार बात करने के लिए दबाव बनाता रहा। इसके बाद 17 दिसंबर 2012 को शादी का प्रपोजल स्वीकार कर लिया और शादी करने वादा किया था।
रेप के आरोपी भूपेंद्र सोहागपुरे ने पद से दिया इस्तीफा
इस मामले के बाद बीजेपी नेता भूपेंद्र सोहागपुरे (MP BJP leader accused rape) का पद और प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। अब भूपेंद्र सोहागपुरे ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को हाथ से लिखा अपना त्यागपत्र भेज दिया है। जिसमें लिखा कि किसी महिला ने उनके ऊपर फर्जी मामला बनवाया है। मेरी वजह से संगठन की छवि खराब ना हो, इसलिए कोर्ट से न्याय मिलने तक अपने दायित्व से त्यागपत्र देता हूं। साथ में त्यागपत्र स्वीकृत करने का आग्रह भी किया गया है। इस्तीफे की प्रतिलिपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी बालाघाट जिला अध्यक्ष को भी भेजी है।
पीड़ित प्रेमिका ने सुनाई पूरी आपबीती
पीड़ित टीचर ने बताया कि साल 2013 में सिंगरौली जिले में मिडिल स्कूल में बतौर टीचर नौकरी लगी। 2020 तक यहां पदस्थ रही। जब छुट्टियों में अपने घर बालाघाट पहुंची। यहां भूपेंद्र (MP BJP leader accused rape) ने मुझे अपने दोस्त के कमरे पर बुलाया। यहां शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। छुटि्टयों के दिनों में अक्सर बालाघाट आती थी। यहीं पर दोनों मिलते थे। जब भी शादी की बात कहती, तो भूपेंद्र टाल देता था।
दूसरी लड़की से अफेयर का पता चला
पीड़ित के मुताबिक अक्टूबर 2016 में भूपेंद्र (MP BJP leader accused rape) के किसी अन्य लड़की के साथ अफेयर के बारे में पता चला। जिसके बाद उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया। साल 2017 में फिर बात शुरू हुई। अगस्त 2020 में बालाघाट जिले में ट्रांसफर हो गया। यहां किराए से रहती थी। यहां आरोपी अक्सर आता रहता था। अफेयर के बारे में पूछा, तो भूपेद्र ने लड़की को अपना रिश्तेदार बताया था।
… तो जान से मारने की धमकी दी
प्रेमिका के अनुसार, 20 अप्रैल 2022 की रात भूपेंद्र से शादी को लेकर बात की। उसने अपने घरवालों को मनाने की बात कहकर मना कर दिया। इस दौरान दोनों का मिलना जारी रहा। 4 फरवरी 2024 को भूपेंद्र घर आया। यहां आकर लांछन लगाया और शादी से मना कर दिया। पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।
16 नवंबर को पता चला कि भूपेंद्र (MP BJP leader accused rape) की शादी होने वाली है। जब वहां पहुंची, तो देखा फंक्शन चल रहा था। जिस पर डायल 100 को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने थाने आकर रिपोर्ट लिखवाने की बात कही। इसके बाद रविवारख् 17 नवंबर को देर रात एफआईआर की गई।
ये भी पढ़ें: एमपी में खाद की किल्लत: मुरैना में DAP के लिए कड़ाके की ठंड में आधी रात से लग रही लाइन, जानें SDM क्या बोले
पुलिस ने कहा- मामले की जांच की जा रही
महिला थाना प्रभारी सोनाली ढोक ने बताया कि भूपेंद्र सोहागपुरे (MP BJP leader accused rape) के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इधर, केस दर्ज होने के बाद आरोपी भूपेंद्र सोहागपुरे फरार हो गया। उसका मोबाइल भी बंद है। वहीं, बालाघाट भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि मैं फोन पर बात नहीं करता। कार्यालय आइए तब बात करेंगे।
ये भी पढ़ें: जब मध्यप्रदेश के मंत्री को मिली एक छात्रा: लखन पटेल ने पूछा- साइकिल मिली ? बोली- नहीं, जानें फिर क्या हुआ