Jabalpur Medical College Fraud: जबलपुर में एक महिला डॉक्टर के बेटे को देहरादून मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 54 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपी ने एडमिशन नहीं दिलाया और पैसे भी नहीं लौटाए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ठगों ने शातिर तरीके महिला डॉक्टर को ठगी का शिकार बनाया। उन्होंने 6 लाख रुपए पहले ऑनलाइन भी कराए थे।
जबलपुर: महिला चिकित्सक के साथ 54 लाख की ठगी, मेडीकल कॉलेज में सीट दिलाने के नाम का दिया था झांसा#Jabalpur #femaledoctor #medicalcollege #seat #cheating #MPNews #madhyapradeshnews pic.twitter.com/M5LyODJJv4
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 18, 2024
बेटे ने नीट क्वालीफाई किया
महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे सिद्धार्थ ने नीट पीजी 2023 (Neet PG Score) में क्वालीफाई किया था। इसके बाद पेसिफिक एजुकेशन मुंबई के सोनू बंसल ने उन्हें कॉल कर देहरादून मेडिकल कॉलेज (Dehradun Medical College) में एडमिशन का झांसा दिया। सोनू ने अपनी फीस के रूप में 99,000 रुपये मांगे और बाद में कुल 54 लाख रुपये लिए, लेकिन एडमिशन नहीं दिलाया और पैसे भी नहीं लौटाए।
सोनू बंसल के नाम से आया था फोन
डॉक्टर अर्चना शर्मा ने बताया कि सोनू बंसल ने उनसे 8 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2023 तक कॉलेज की फीस के नाम पर 48 लाख रुपये और विवेक कुमार के खाते में 6 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। इसके बाद जब उन्होंने एडमिशन की बात कही, तो सोनू ने नेशनल मेडिकल काउंसिल के अप्रूवल की बात कहकर उन्हें टाल दिया। इसके बाद सोनू ने उन्हें देहरादून कॉलेज के अधिकारियों से बात कराई, लेकिन एडमिशन नहीं हुआ।
27 अप्रैल को हुई आखिरी बार बात
महिला डॉक्टर अर्चना शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने सोनू बंसल से पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करता रहा। 27 अप्रैल 2024 को आखिरी बार बात करने पर सोनू ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया और अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद महिला डॉक्टर ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जांच की और सोनू बंसल व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ेे: व्यापमं फर्जीवाड़ा: सॉल्वर बैठाकर पुलिस भर्ती परीक्षा की पास, 11 साल नौकरी भी कर ली, अब आरक्षक को मिली 14 साल की सजा