Chhattisgarh 3 foreigner arrest: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक महिला समेत तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों विदेशी एक कार में सवार होकर रतनपुर के पास बैरिकेड्स तोड़कर भाग गए थे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आगे पकड़ लिया।
बिलासपुरः संदेह के आधार पर 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, कार से बैरिकेट तोड़कर भागने की कोशिश#bilaspur #foreign #crimenews #chhattisgarh #chhattisgarhnews #cgnews #breakingnews pic.twitter.com/Ks8Aqcl83U
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 17, 2024
घेराबंदी कर पुलिस ने दबोचा
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात दो बजे के आसपास से विदेशी कार ( DL 9 CU 4208) को तेज गति से लेजा रहे थे। इसी दौरान रतनपुर पुलिस ने रोकना चाहा मगर वह गाड़ी बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई। फिर आनन-फानन में कोनी पुलिस को सूचना दी गई। कोनी पुलिस ने गाड़ी को घेरा बंदी कर (Chhattisgarh 3 foreigner arrest) रुकवाया। इसके बाद कार में सवार लोगों को थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की गई। बताते हैं गाड़ी में सवार लोग शराब की नशे में थे।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती: बीजापुर में दिन की जगह रात में कराया फिजिकल टेस्ट, कैंडिडेट्स का आरोप- अधिकारी कर रहे गोलमाल
ये हैं तीनों विदेशियों के नाम
पकड़े गए तीन कार सवारों की अपनी पहचान वलसुद्दीन कमलजादा (37), फयाजुद्दीन (32) निवासी काबुल, अफगानिस्तान के रूप में हुई, जबकि महिला समंदरोवा नाजीरा (39) निवासी उज्बेकिस्तान के रूप में हुई (Chhattisgarh 3 foreigner arrest) है।