MP Khargone Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि रविवार सुबह शहर के डायवर्सन रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कॉर्पियो और ईको वाहन की जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि ईको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर मुड़ रहा था, जबकि स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गायत्री मंदिर की ओर से बावड़ी की दिशा में आ रही थी।
खरगोन: स्कार्पियो ने कार को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत, 5 घायल#Khargone #Scorpio #car #accident #injured #killed pic.twitter.com/RHYjHDrO2d
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 17, 2024
2 लोगों की गई जान
इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की भयावहता ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगे छत्तीसगढ़ के निशांत: धरमजयगढ़ में करते हैं सरकारी नौकरी, पिता चलाते थे पान की दुकान
शादी से लौटते वक्त हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, ईको वाहन में सवार लोग बारात में शामिल होकर बुरहानपुर जा रहे थे, जबकि स्कॉर्पियो वाहन सेंधवा के एसडीएम का बताया जा रहा है। हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सेंधवा एसडीएम बीएस कलेश भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- MP में गिर रहा तापमान: पचमढ़ी सबसे ठंडा, ग्वालियर-जबलपुर में 2° और लुढ़केगा पारा, भोपाल में पिछले साल से ज्यादा सर्दी