Jhansi Medical College Fire: उत्तरप्रदेश के झांसी मेडिलक कॉलेज में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। जिससे अस्पताल में SNCU (स्पेशनल न्यूबोर्न केयर यूनिट) वार्ड में भर्ती 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर हैं। मेडिकल कॉलेज के जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे। हालांकि 31 बच्चों को बचा लिए जाने की बात कही जा रही है। बच्चों की मौत की वजह झुलने और दमघुटने से बताई जा रही है।
आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए (Jhansi Medical College Fire) हैं।
सेना भी जुटी आग बुझाने में
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वार्ड से 31 नवजात बच्चों को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे (Jhansi Medical College Fire) की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
सीएम योगी ने डिप्टी सीएम पाठक को झांसी रवाना किया
सीएम योगी ने घटना (Jhansi Medical College Fire) का संज्ञान लेने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को झांसी के लिए रवाना कर दिया है। उनके साथ प्रमुख स्वास्थ्य सचिव भी झांसी पहुंच रहे हैं। सीएम योगी ने घटना की जांच रिपोर्ट 12 घंटे में देने को कहा है। कमिश्नर और डीआईजी हादसे की जांच कर रहे हैं।
वार्ड से धुआं निकला और आग लग गई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब पौने ग्यारह बजे एसएनसीयू वार्ड से धुआं निकलता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक कुछ समझ पाते, आग (Jhansi Medical College Fire) की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। वहां भगदड़ मच गई।
दरवाजे पर आग के कारण बच्चों को नहीं निकाला जा सका
इसी बीच नवजातों को बाहर निकालने की कोशिश हुई लेकिन, धुआं और दरवाजे पर आग (Jhansi Medical College Fire) की लपट होने से नवजात समय पर बाहर नहीं निकाले जा सके। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर नवजातों को बाहर निकाला जा सका। खबर लिखे जाने तक वार्ड से 10 नवजात शिशुओं के शव बाहर निकाले जा चुके थे। मौके पर रोते-बिलखते परिजनों का जमावड़ा है। बचाव कार्य चल रहा था।
ये भी पढ़ें: धीरेन्द्र शास्त्री बोले: हिंदू तुम्हारी मस्जिदों में घुसे तो जूते मारो, हम भारतीय बंटेंगे तो चीन-पाक हमको काटेंगे
31 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया
मौके पर जिलाधिकारी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं। सेना का दमकल वाहन मौके पर पहुंच चुका है। मेडिकल कॉलेज की बिजली काट दी गई है। अब तक करीब 31 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में बोनसाई प्रदर्शनी: 50 से 55 साल पुराने पौधे, जैड, मधुकामिनी, फाइकस और बुद्धा पीपल ने खींचा लोगों का ध्यान