अब इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा कपूर!

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर कुछ समय पहले स्त्री  2 में नजर आई थीं। फिल्म सुपरहिट होने  के बाद से ही श्रद्धा के फैंस बड़ी बेसब्री से उनकी नई फिल्म की राह देख रहे हैं।

हालांकि, उनका नाम तो अब तक कई फिल्मों से जुड़ चुका है, लेकिन किसी  पर भी मुहर नहीं लगी थी।

इसी बीच श्रद्धा अब एक अलग ही किरदार में नजर आने वाली हैं।

वे नागिन का किरदार निभाने वाली हैं। ये फिल्म निखिल द्विवेदी बना रहे हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में द्विवेदी ने फिल्म के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि इस भूमिका के लिए श्रद्धा उनकी पहली पसंद थीं।

निर्माता ने बताया कि साल 2025 में  इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि आखिरकार, अब स्क्रिप्ट तैयार है। इसे लिखने में हमें तीन साल लग गए।

उन्होंने कहा कि- हमने पूरी स्क्रिप्ट को तीन बार फिर से लिखा है, और अब मैं कह सकता हूं कि यह आखिरकार तैयार है।