MP Police Petrol Pumps: यदि आप मध्यप्रदेश के पुलिस वेलफेयर पंपों से पेट्रोल या डीजल भरवाते हैं, तो यह आपके लिए एक जरूरी खबर है। आज 15 नवंबर से पुलिस वेलफेयर पंपों पर नकद भुगतान बंद कर दिया गया है। अब केवल डिजिटल माध्यमों या डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल उपलब्ध कराया जाएगा।
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी पुलिस वेलफेयर पंपों पर आज से केवल डिजिटल भुगतान ही स्वीकार किया जाएगा। नकद (कैश) भुगतान करने वाले ग्राहकों को पंप से सेवा नहीं मिलेगी और पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए उन्हें अन्य पंपों पर जाना होगा।
ऑनलाइन भुगतान का हो रहा प्रचार
पुलिस वेलफेयर पंपों पर नकद भुगतान बंद करने और केवल ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए जगह-जगह पोस्टर और प्लेक्स लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी दी है कि नर्मदापुरम के पुलिस वेलफेयर पंप इंचार्ज, सूबेदार ईशान रिछारिया ने जानकारी दी कि डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पीएचक्यू भोपाल ने यह आदेश जारी किया है।
15 नवंबर से केवल डिजिटल भुगतान करने वाले ग्राहकों को ही पेट्रोल और डीजल दिया जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए पंप पर विशेष व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी: MP में खुलेंगी 408 लाईब्रेरी, Wi-Fi के साथ ये सुविधाएं
इन लोगों को होगी परेशानी
पुलिस वेलफेयर पंपों पर नकद भुगतान बंद कर केवल डिजिटल भुगतान लागू करने का सबसे अधिक असर अनपढ़, गरीब और वरिष्ठ नागरिकों पर पड़ेगा।
खासकर वे लोग जो अपनी गाड़ियों में छोटे-छोटे रकम जैसे 30 रुपए, 50 रुपए या 100 रुपए का पेट्रोल-डीजल नकद में भरवाते हैं। इसी के साथ वे वरिष्ठ नागरिक जो तकनीकी ज्ञान के अभाव में ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पाते, उनके लिए यह व्यवस्था परेशानी का कारण बन सकती है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पेट्रोल-डीजल की खपत में आएगी गिरावट
पुलिस वेलफेयर पंपों पर नकद भुगतान बंद करने का सीधा असर पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर पड़ने की संभावना है। फिलहाल लगभग 60% ग्राहक नकद भुगतान करते हैं।
डिजिटल भुगतान की शुरुआत में ग्राहकों को कठिनाई हो सकती है हालांकि कुछ ग्राहक धीरे-धीरे ऑनलाइन पेमेंट की ओर बढ़ सकते हैं, लेकिन कई ग्राहक अन्य पंपों पर शिफ्ट हो जाएंगे।
इससे वेलफेयर पंपों की बिक्री में कमी आएगी और पेट्रोल-डीजल की खपत में कई लीटर तक की गिरावट देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Rice Kheer Pudding Recipe: त्योहारों और फैमिली फंक्शन में बनाएं ये स्वादिष्ट पारंपरिक चावल की खीर की पुडिंग