राजधानी भोपाल में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ पचोर थाने में रेप का केस दर्ज किया गया है. क महिला ने राजेश सोरते पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. राजगढ़ जिले के पचोर तहसील में पदस्थ महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत भोपाल आईजी से की थी. माना जा रहा है कि अब डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते की गिरफ्तारी भी हो सकती है. आरोप है कि पचोर में तहसीलदार रहने के दौरान राजेश सोरते ने एक महिला कर्मचारी से शादी का वादा किया था. सोरते साल 2022 में पचोर तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे. शादी के सपने दिखाने के बाद उन्होंने महिला के साथ अवैध रिलेशनशिप बनाए. महिला का आरोप है कि उसके साथ जबरदस्ती भी की गई थी. जब सोरते ने शादी से इनकार कर दिया, तब महिला पचोर थाने पहुंची और लिखित में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था.
Bhopal: हिंदू आबादी कम होती जा रही है, मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है: धीरेंद्र
भोपाल: देश में हिंदू आबादी पर धीरेंद्र शास्त्री ने जताई चिंता हिंदू आबादी कम होती जा रही है: धीरेंद्र मुस्लिम...